अवैध हथि‍यार तस्‍करों पर कार्रवाई : सायबर सेल और कुक्षी पुलिस की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अवैध हथि‍यार तस्‍करों पर कार्रवाई : सायबर सेल और कुक्षी पुलिस की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

लाखों के अवैध हथ‍ियार जप्‍त, भ‍िंड के मुख्‍य पेडलर को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

धार। सायबर सेल और कुक्षी पुलिस ने अवैध हथियारों के निर्माण और उनकी अंतर्राज्यीय सप्‍लाय करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्‍जे से देशी पिस्‍टल, देश कट्टे सहित 23 फायर आर्म्‍स जप्‍त किए गए है जिनकी कीमत लाखों में आंकी गई है। पुलिस कार्रवाई में मनावर के सिंघाना का अतंराज्‍यीय हथि‍यार तस्‍कर प्रहलाद भाटिया भी गिरफ्तार हुआ है। प्रहलाद भाटिया पर धार जिले के थानों सहित रतलाम और राजस्‍थान के जयपुर में अवैध हथि‍यार तस्‍करी के 11 से अधिक अपराध दर्ज है। प्रहलाद भाटिया पर अपराधिक गतिविध‍ियों में संलिप्‍त होने पर जुलाई में कलेक्‍टर ने जिलाबदर की कार्रवाई भी की थी। अवैध हथ‍ियारों के निर्माण और उनकी सप्‍लाय की जांच में एक पेड़लर को भि‍ंंड जिले के अटेर से भी गिरफ्तार किया गया है।

धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार व कुक्षी एसडीओपी सुनील गुप्‍ता के मार्गदर्शन में टीआई राजेश यादव और सायबर सेल प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा ने अवैध हथि‍यार के निर्माता और तस्‍करों पर कार्रवाई की है। कुक्षी पुलिस और सायबर सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए अंतराज्यीय अवैध फायर आर्म्स तस्कर प्रहलाद पिता गुलजार सिंह सिकलीगर निवासी ग्राम सिंघाना थाना मनावर व उसके साथी पेडलर सुनील पिता प्रेमसिंह सोलंकी निवासी ग्राम खटामी थाना डही को अवैध 08 देशी पिस्टल और 12 बोर के कट्टो सहित गिरफ्तार किया था। प्रहलाद भाटिया मनावर के सिंघाना का लिस्‍टेड अपराधी है जिस पर राजस्‍थान के जयपुर, मध्‍यप्रदेश के रतलाम सहित धार जिले के थानों में 11 से अधिक अवैध हथि‍यार तस्‍करी के अपराध दर्ज है। कलेक्‍टर ने प्रहलाद को अपराधिक गतिविधियों में संलिप्‍त होने पर धार, इंदौर और आसपास के जिले से 9 माह के लिए जिलाबदर भी किया था।

भि‍ंड पहुंची पुलिस टीम : प्रहलाद भाटिया और पेडलर सुनील सोलंकी ने पुलिस पुछताछ में अवैध हथ‍ियारों के लिंक में शामिल मुख्‍य पेडलर संजय उर्फ सत्‍येंद्र पिता कमल पुरवंशी को अवैध हथ‍ियार सप्‍लाय करने की बात कबूली। सायरब सेल और कुक्षी पुलिस टीम भिंड सहित मध्‍यप्रदेश की सीमाओं में पहुंची। पुलिस टीम ने संजय पुरवंशी को ग्राम पुरा अटेर भि‍ंंड से गिरफ्तार कर उसके कब्‍जे से 14 देशी कट्टे, 1 देशी पिस्‍टल, 15 नग कीमत 1 लाख 60 हजार जप्‍त किया। पुलिस ने मामले में तीन आरोप‍ियों से कुल 23 नग अवैध हथ‍ियार जप्‍त किए है जिसमें 2 देशी पिस्‍टल, 2 नग जिंदा राउंड के साथ 21 नग देशी 12 बोर के कट्टे जप्‍त किए है। पुलिस को प्रकरण में पेडलर सनील सोलंक निवासी डही की रिमांड भी मिली है। रिमाड के दौरान अवैध हथ‍ियार तस्‍करी से जुडे बड़े खुलासे भी हो सकते है।

इनकी रही भूमिका : उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव, चंचल सिंह चौहान, निलेश मालवीय, कुंदन, सतीश जरिया, नितिन कोशल, वेस्ता सुलिया व सायबर शाखा धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, रामसिंह गौर, विजय सिंह भाटी, राजेशसिंह चौहान, सर्वेश सिंह सोलंकी, बलराम भंवर, प्रशांत सिंह चौहान, राहुल जायसवाल, शुभम शर्मा, भानु प्रताप सिंह राजपूत, अंकित रघुवंशी, तरुण सिंह बैस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा उपरोक्त टीम को 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

धार1710 : प्रेसवार्ता में जानकारी देते एसपी सिंह व मौजूद अन्‍य अधिकारी।

youthupdate.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *