एकलव्य विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान में संभाग स्तरीय क्रिकेट का आयोजन

एकलव्य विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान में संभाग स्तरीय क्रिकेट का आयोजन

एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के क्रिकेट मैदान में संभाग स्तरीय क्रिकेट का आयोजन ओजस्विनी
कॉलेज पार एक्सीलेंस के तत्वावधान में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर, शासकीय
कन्या महाविद्यालय, सागर, शासकीय कन्या महाविद्यालय, निमाड़ी एवम शासकीय स्नातकोत्तर
महाविद्यालय, दमोह के मध्य खेला गया। इस संभाग स्तरीय महिला क्रिकेट खेल का शुभारंभ एकलव्य
विश्वविद्यालय, दमोह की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति,पूजा मलैया एवम रति मलैया के
कुशल नेतृत्व एवम कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के कुशल निर्देशन
एवम ओजस्विनी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शमा जे पी खानम के संयोजन एवम शारीरिक शिक्षा विभाग के
प्राध्यापक डॉ. रमाकांत त्रिपाठी तथा श्री प्रह्लाद राय के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। इसमें निमाड़ी
एवम दमोह की टीम के बीच टॉस हुआ, जिसमें निमाड़ी ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया।
इस खेल में दमोह की टीम ने 80 रनों से निमाड़ी की टीम को हरा कर दमोह का परचम लहराया। दूसरा
मैच छतरपुर एवम सागर के बीच खेला गया, जिसमें सागर की 82 रनों से जीत हासिल किया।अंतिम
निर्णायक मैच सागर और दमोह के बीच खेला गया, जिसमें शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह
की टीम ने सागर की टीम द्वारा बनाए गए निर्धारित ओवरों में 107 रन का लक्ष्य रखा जिसको दमोह
की टीम ने 7 विकेट रहते हुए प्राप्त किया और बढ़त बना कर जीत हासिल किया। इस अवसर पर दमोह
टीम के कोच प्रिया थापा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना
किया।इस टीम में छवि अठ्या, शिवानी पटेल, नेहा गौड़, तुलसा गौड़ एवम खुशबू बी बेहतर प्रदर्शन
किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही। खेल के अंत
में विजेता एवम उप विजेता टीम को माननीय कुलपति जी द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस
संभागीय महिला क्रिकेट खेल के समाचार संकलन में डॉ. हृदय नारायण तिवारी एवम मुकेश तिवारी का
सहयोग रहा।

youthupdate.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *