राजस्व महाअभियान में हर शुक्रवार और शनिवार लगेंगे चलित न्यायालय शिविर
रीवा। जिले भर में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण तथा नक्शा तरमीम एवं खसरे में सुधार के लिए चलाए जा रहे राजस्व अभियान के तहत विशेष शिविर लगाए जाएंगे। महाअभियान की अवधि में प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को चलित न्यायालय शिविर लगाए जाएंगे। इस संबंध में राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा है कि सभी तहसीलदार अपनी तहसील में शुक्रवार और शनिवार को प्रमुख स्थानों पर चलित राजस्व न्यायालय लगाएं। इसके स्थान और तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। शिविर स्थल में आमजनता के छाया-पानी आदि का उचित प्रबंध करें। प्रत्येक शिविर में कम से कम सौ राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें।
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व महाअभियान के दौरान किसान सम्मान निधि के सभी प्रकरणों में शत-प्रतिशत ई केवाईसी अपडेशन किया जाना है। विशेष न्यायालयों में ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायकों के माध्यम से ई केवाईसी के सभी प्रकरण निराकृत कराएं। शिविर में पटवारी नक्शा तरमीम, खसरे में सुधार तथा अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रतिवेदन तैयार कर प्रस्तुत करें। सभी शिविर में कम्प्यूटर आपरेटर अनिवार्य रूप से तैनात रहें। शुक्रवार और शनिवार के विशेष चलित न्यायालयों में भू राजस्व संहिता के प्रावधानों के अनुरूप राजस्व प्रकरणों में अंतिम आदेश राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराकर आदेश की प्रति पक्षकार को उपलब्ध कराएं। इन शिविरों के माध्यम से लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने का प्रयास करें। शिविरों में की गई कार्यवाही का निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।