Site icon

“चार लफ़्ज़ों में कहे क्यूँ कर फ़साना राम का”

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम पर आधारित महफ़िले कव्वाली एवं काव्यांजलि 19 जनवरी को जनजातीय संग्रहालय में

 

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद और संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उर्दू शेर-ओ-अदब में मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर आधारित व्याख्यान “चार लफ़्ज़ों में कहे क्यूँ कर फ़साना राम का” महफ़िले कव्वाली एवं काव्यांजलि कार्यक्रम दिनांक 19 जनवरी, 2024 शाम 5 बजे जनजातीय संग्रहालय, भोपाल में आयोजित होगा।

कार्यक्रम विवरण

उर्दू अकादमी निदेशक डॉ नुसरत मेहदी ने बताया कि उर्दू शेर-ओ-अदब में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम पर आधारित कार्यक्रम में व्याख्यान में डॉ. अब्बास रजा नैयर एवं डॉ मेहताब आलम वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे। क़ाज़ी मलिक नवेद काव्यांजलि और श्रीराम पर आधारित महफ़िले क़व्वाली में श्री आफ़ताब कादरी एवं साथी क़व्वाली पेश करेंगे। भोपाल के युवा कलाकार श्री वेद पंड्या, चकबस्त द्वारा रचित रामायण के एक दृश्य की सांगीतिक प्रस्तुति देंगे।

Exit mobile version